ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिजली बिल जमा नही करने वाले गांव की बत्ती होगी गुल

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत बकायेदार उपभोक्तओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने के खिलाफ विभाग ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लगभग 64 गांव का बिजली जल्द ही गुल होने वाली है। विद्युत विभाग ने इसकी सूची भी तैयार कर ली है तथा बिजली बिल जमा नही करने वालो पर शिकंजा कसने के मन बना चुकी है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं करने की स्थिति में पूरे गांव की बिजली काटनी शुरू हो गयी है। कई गांव का जंफर पूर्व में खोल भी दी गयी है। 20 प्रतिशत से कम बिजली बिल जमा करने वाले गांव की बिजली पहले काटी जायेगीं।

*बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची*

घुसियाखुर्द, शिवपुर, बरुणा, नोनहर, मोहनी, बालहा, जलहा, धर्मागतपुर, खिरोधरपुर, सिअरुआ, अमापोखर, खरगपुरा, मठिया, ढोढनडीह, रौनी, झुमकटोला, तिवारी टोला, रमाहिटोला, खैरा

*दिनारा प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची*

दिनारा, पूर्वी भेलारी, धरकंधा, बेलवैया, सराव, सोमरा, अरंग, करहँसी, परसा, कुंड, सरना, पोंगाढ़ी, पसरामपुर, घोड़वछ, लीलवछ, कोइरियाँ, रनी, गिरधारिया, बेलहन, कोरी, बलिया, बलुआहिं, बीसी कलां, घोरसरा, भड़सारा, बिछीआव, पंजरी, भुई चिलबिला, भुई मोहनपुर, दलीपुर, बांसडीहां, भुआवल, समहुति डिहरी, मधुकरपुर, समहुति पीथनी, गरीगावां, मनिहारी, धनपुरा, चिल्हरुआ आदि

विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि एक जून को ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में साउथ बिहार के प्रबंध निदेशक महोदय ने बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं। जिन जिन गांव से बिजली बिल नही जमा किया जाता है उन गांवों की बिजली काटे जाने का निर्देश प्राप्त है। निर्देश प्राप्ति के तत्काल बाद ऐसे गांवों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जो गांवों रेवेन्यू देने में पिछड़े हुए हैं। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि बिजली बिल जमा करने हेतु बार बार आग्रह के बावजूद भी बिल भुगतान नही किया गया, जिसके कारण वरीय अधिकारियों के निदेश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट देने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

सरस्वती पूजा को लेकर किया गया शान्ति समिति का किया गया बैठक

ETV News 24

लोजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव मनोयन पर दी बधाई

ETV News 24

जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

ETV News 24

Leave a Comment