ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हमारे देश की समग्र सभ्यता, संस्कृति, धर्म अध्यात्म दर्शन का विकास वनों के वृक्षों के नीचे: खुशबु कुमारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर आपकी आवाज/जिले के समस्तीपुर जितवारपुर प्रखंड के मोरदीवा ITI कॉलेज परिसर में वन महोत्सव का आयोजन हुआ l महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि व जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, उपाध्यक्ष अंजना कुमारी, विधान पार्षद डाo तरुण कुमार, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह , समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा जिला वन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया l मौके पर परिसर में विभिन्न तरह के पौधारोपण भी किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु  कुमारी ने कहा कि हमारे देश की समग्र सभ्यता, संस्कृति , धर्म एवं अध्यात्म दर्शन का विकास वनों के वृक्षों के नीचे ही हुआ है l ऐसे में हर हाल में वृक्षों को बचाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए l विधान पार्षद डाo तरुण कुमार ने वनों की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला l समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि वन महोत्सव पर पौधे लगाकर हम प्रकृति से जुड़ने का प्रयास करते है l पौधे हमारे अंदर स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणा पैदा करते है l मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , जिला पार्षद मोo अजहर आलम , सरपंच शिव सागर महतो , मुखिया रामाधार सिंह , समाजसेवी जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल तथा ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l

Related posts

एक युवा ऐसा भी जो समाज के लिए खुद को कर दिया समर्पित

ETV News 24

स्काउट गाइड की अनियमितता एवं समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड संसाधन केंद्र पर अवैध रूप से प्रतिनियोजित शिक्षक को वापस स्कूल भेजने समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी किया प्रदर्शन – आइसा

ETV News 24

बारिश से अंतरजिला एवं अंतर प्रखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर झील सा नजारा

ETV News 24

Leave a Comment