ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु कानूनी सहायता प्रदान करेगी संस्था

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने,कानूनी सहायता एवं सरकार प्रदत्त पुनर्वास की राशि पीड़िता को यथाशीघ्र प्रदान करे प्रशासन – डॉ मिथिलेश कुमार

बचपन बचाओ अभियान के मार्गदर्शन में गठित बाल संरक्षण समिति के जिला संयोजक सह चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार एवं प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार ‘बब्लू’ के नेतृत्व में एक जांच दल समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया के उक्त नाबालिग पर घटित घटना का अध्ययन करने के क्रम में जानकारी हेतु घटनास्थल, स्थानीय थाना एवं सदर अस्पताल, समस्तीपुर में स्थानीय लोगों, स्थानीय सरपंच,पीड़िता एवं उसके परिवार से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक:- 11/07/ 2022 को रात्रि – 8:10 में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखण्ड के सिंघिया के बजरंगी वस्त्रालय, से सेल्स – गर्ल का काम कर घर लौट रही श्री चन्द्रशेखर पासवान एवं श्रीमती राधा देवी की बेटी तथा राजू पासवान, राजेश पासवान एवं विक्रान्त पासवान की बहन 10 वीं उत्तीर्ण दलित एवं निर्धन 17 वर्षिय बबिता (काल्पनिक नाम) को रास्ते में शौच से निवृत्त के बाद घर की ओर बढ़ने के दौरान तीन अपराधियों में से एक पिछे से उसका मुंह दबा कर अपने कंधे पर उठा कर गाछी में ले जाकर उसके साथ दो लोगों ने बालात्कार किया और हत्या के नियत से पानी में डूबा कर मारने की कोशिश में किसी तरह अपने आप को पीड़िता छुड़ाने में सफल हुई।तदुपरान्त वो अपने घर लगभग 9:10 से 9:30 बजे पहुंच कर घटना की आप – बिति परिजनों को सुनाई।पिता- श्री चन्द्रशेखर पासवान,माता- श्रीमती राधा देवी एवं बुआ – श्रीमती रेखा देवी के साथ पीड़िता स्थानीय विभूतिपुर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से घटित घटना के संबंध में जानकारी दी।जहां से थाना प्रभारी,विभूतिपुर ने पीड़िता को चिकित्सकिय परामर्श हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विभूतिपुर भेजा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विभूतिपुर के डाक्टरों ने उसे बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल,समस्तीपुर भेजा। जहां पीड़िता जीवन – मौत की जंग लड़ रही है। सूचना प्रेषित करने तक मामला गम्भीर बनी हुई है। जबकि पुलिस द्वारा सभी तीनों अपराधीयो को पकड़ा लिया गया है।
जांच दल नाबालिग पीड़िता से मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु सदर अस्पताल के महिला चिकित्सकों से तीन बार मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में यथासंभव मदद की है।पीड़िता को न्याय दिलाने,कानूनी सहायता एवं सरकार प्रदत्त पुनर्वास की राशि पीड़िता को प्रदान करवाने हेतु समुचित कार्यवाही करने के लिए संस्था सहमना संगठनों के साथ जन वकालत और जनदबाव बनाने हेतु समुचित पहल करने का निर्णय की है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

ETV News 24

पुनपुन में सांसद वीडियो सीओ ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण की

ETV News 24

पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन पर आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी गर्भवती महिला, बच्चें व अनाथ बच्चों

ETV News 24

Leave a Comment