ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनोखी पहल : बेटी की शादी में पिता ने दहेज़ दिया पौधा, पूरे गाँव में हो रही है चर्चा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-आम तौर पर शादी विवाह के मौके पर वर वधु को उपहार देने की पुरानी परम्परा रही है,धीरे धीरे ये परम्परा दहेज के रूप में समाज में व्याप्त हुई और समय बीतने के साथ उसके दुष्परिणाम भी दिखाई देते रहे हैं लेकिन मुजफ्फरपुर में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में ऐसा दहेज़ दिया जिसे देख लोग वाह वाह करने लगे, वहीँ इस पिता की सोंच को वर पक्ष के लोग और गाँव के लोगों ने भी सराहा दर्शल मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्र मुसहरी के ग्राम नरौली सेन निवासी राज किशोर सिंह कुशवाहा ने अपनी बेटी अंजली का विवाह ग्राम दामोदरपुर, के बिभूतिपुर में निवासी संतोष कुमार के साथ तय कर रखी थी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेटी की शादी में बारात आई सब कुछ परम्परा अनुसार किया गया, जिसके बाद बेटी के पिता ने उपहार स्वरुप घर गृहस्थी के सामान बेटी को भेंट किये वहीँ इन सब सामानों के बीच सर्वादीन ने दहेज के रूप में दामाद व पुत्री के सहित तमाम बराती को इस वातावरण अनुकूल सेब पौधे भेंट किये। वधू के भाई एग्रीकल्चर टुडे के राष्ट्रीय संवादाता रौशन कुमार उन्होंने कहा हमलोगों को निशानी के तौर पर हर खुशी में पौधरोपण करना चाहिए। इससे आनेवाली पीढ़ी भी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहेगी। उसे भी पता चलेगा कि उसके माता-पिता, दादा दादी ने क्यों और कब पौधा लगाया था।

Related posts

डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की मनमानी ने बढ़ाई पूसा के लोगों की समस्या

ETV News 24

रेलवे में खाली पदों पर बहाली की मांग को लेकर आरवाईए ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

सप्ताहव्यापी जनसंकल्प अभियान का 24 जनवरी को समस्तीपुर से शुभारंभ करेंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य

ETV News 24

Leave a Comment