ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुसरीघरारी में Atm से फ्रॉड कर रुपया लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में फुलपरी देवी पति – स्व  नवल किशोर ठाकुर साकिन अंसाढी थाना – ताजपुर मुसरीघरारी में इंडियन बैंक के ATM से 5000 / – रूपया की निकासी की । उसी क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर फुलपरी देवी का मोबाईल नम्बर ज्ञात कर ATM कार्ड बदल लिया और आवेदिका के खाता से कुल 69000 / – रूपया की निकासी कर लिया । जिस संबंध में आवेदिका के आवेदन पत्र के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -83 / 2022 दिनांक -13 . 05.2022 धारा -406 / 420 भा ० द ० वि ० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ । कांड अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ था । कांड का उदभेदन , अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं रूपया की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती थी । काण्ड के उदभेदन , काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के निर्देशन में मो ० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में अनुमंडल स्तर पर एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम के सदस्यों द्वारा ATM में लगे सी ० सी ० टी ० मी ० फुटेज / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों एवं काण्ड में प्रयुक्त मोटर साईकिल का पहचान किया गया । तत्पश्चात SIT टीम के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 16.06.2022 को ग्राम – रूदौली चौक पर ए ० टी ० एम ० के पास से गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर अपराधी 1. मनीष कुमार पिता- विनय कुमार सिंह ग्राम – विष्णुपुर पाण्डेय थाना- मीनापुर 2. मुन्ना कुमार पिता- नन्द किशोर सहनी साकिन – हुसैनपुर थाना- बोचहा दोनो जिला – मुजफ्फरपुर 3. शन्नी कुमार पिता – शंभु विश्वकर्मा साकिन + थाना – कुशेश्वरस्थान जिला – दरभंगा को गिरफ्तार किया गया एवं तलाशी लेने पर अपराधी मनीष कुमार के पास से विभिन्न बैंकों का 08 ए 0 टी 0 एम 0 कार्ड / शन्नी कुमार के पास से विभिन्न बैंको का 08 ए ० टी ० एम ० कार्ड एवं मुन्ना कुमार के पास से विभिन्न बैंकों का कुल – 10 ए 0 टी ० एम ० कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर- BR06CU 9947 एवं कुल – 03 मोबाईल बरामद किया गया है । साथ ही साथ नगद 5000 / रूपया बरामद किया गया है , जो आवेदिका श्रीमति फुलपरी देवी के खाता से निकासी किया गया है । उल्लेखनीय है कि इसी बरामद मोटर साईकिल पर अपराधकर्मी घटना के दिन घटना कारित करने के पश्चात भागे थे । जिसकी पुष्टि घटनास्थल पर लगे सी ० सी ० टी ० मी ० फुटेज के अवलोकन से हुआ एवं पहचान किया गया है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता 1- मनीष कुमार पिता- विनय कुमार सिंह ग्राम – विष्णुपुर पाण्डेय थाना- मीनापुर 2 – मुन्ना कुमार पिता – नन्द किशोर सहनी साकिन – हुसैनपुर थाना- बोचहा दोनो जिला- मुजफ्फरपुर 3- शनि कुमार पिता – शंभु विश्वकर्मा साकिन + थाना – कुशेश्वरस्थान जिला – दरभंगा अपराधकर्मी के पास से बरामद सामान 1 विभिन्न बैंकों का ATM कार्ड नगद रूपया 26 ( छब्बीस ) पीस 2 5000 / – ( पॉच हजार ) रूपया 3 मोटर साईकिल मोबाईल फोन 01 ( एक ) 4 03 ( तीन ) SIT टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मीः 01. पु ० अ ० नि ० पंकज कुमार , थानाध्यक्ष – मुसरीघरारी 02. परि ० पु 0 अ 0 नि 0 पुलिस चौधरी , मुसरीघरारी थाना । 03. स ० अ ० नि ० ललित कुमार सिंह , मुसरीघरारी थाना । एवं अन्य सशस्त्र बल के कर्मी मुसरीघरारी थाना

Related posts

आर्मी बहाली में देरी और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरा छात्र-युवाओं का हुजूम

ETV News 24

राहुल गांधी और नीतीश कुमार की हुई मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने दी नसीहत, कहा – देश में नेताओं के साथ चाय पीने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से विपक्षी एकता नहीं बनती

ETV News 24

लोजपा नेता व पूर्व मुखिया को हुआ मातृशोक

ETV News 24

Leave a Comment