ETV News 24
बिहारबेगूसराय

शहीद पत्रकार सुभाष कुमार को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

साखूं परिहारा बखरी बेगूसराय

*एनजेए का जांच टीम परिजन एवं थाना अध्यक्ष से की मुलाकात , किया स्थलीय जांच*

*पत्रकार सुभाष कुमार के परिजन ने सुरक्षा की लगाई गुहार, अपराधियों द्वारा दी जा रही है लगातार धमकी*

*साखूं परिहारा* नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जांच टीम संरक्षक किरण देव यादव , विक्रम शर्मा , प्रवीण प्रियांशु , हेमंत हिमांशु, अभिनंदन कुमार, चंद किशोर पासवान अविनाश कुमार , चंद्रजीत यादव, अमित कुमार , अमरेश कुमार, आनंद राज आदि ने परिहारा थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर आश्रितों गवाहों को सुरक्षा देने की मांग किया । वहीं घटना की स्थलीय जांच किया एवं शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के परिवार से मुलाकात किए तथा उनके घर पर शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। शहीद पत्रकार अमर रहे नारों को बुलंद किया गया।
शहीद सुभाष कुमार के पिता अर्जुन महतो ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि अपराधी बेखौफ होकर केस वापस लेने, गवाही नहीं देने, अन्यथा जान से मार देने की धमकी खुलेआम दे रहा है। उन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ अपराधी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया।
शहीद सुभाष कुमार के बहन मौसम कुमारी, पल्लवी कुमारी , जीजा अरुण महतो, उनका माता बच्ची देवी, चचेरे भाई रजनीश कुमार, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार को घटना के कारण होशफाख्ता हो चुका है। घर मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। समस्त परिवार को सुरक्षा का अति आवश्यकता है। किसी भी वक्त इन लोगों के साथ अपराधी अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है। इनके घर पर पुलिस सुरक्षा देने की मांग पुलिस प्रशासन से किया गया है।

Related posts

नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर किया गया धांधली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया आवेदन पत्र

ETV News 24

स्वागतोपरांत माले महासचिव के जत्थे का राजधानी चौक से अगवानी करेगा ताजपुर माले टीम- सुरेंद्र

ETV News 24

पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ शुरू

ETV News 24

Leave a Comment