ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ शुरू

कोचस(रोहतास)।प्रखंड में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के नामांकन के उपरांत प्रशासन ने मतदान को लेकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है।प्रशासन के अनुरोध पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अब तक 64 वाहन स्वामियों ने स्वेच्छा से अपने वाहनों की कागजात वाहन कोषांग विभाग को उपलब्ध करा दी है।सहायक वाहन कोषांग प्रभारी सह प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से अब तक 14 पिकअप,17 बोलेरो,12 स्कार्पियो,17 मैजिक सहित 64 वाहनों की सूची कोषांग को उपलब्ध हुई है। जबकि कई पंचायतों से अबतक वाहनों की सूची उपलब्ध नहीं हो पायीं है,जिसे लेकर पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को वाहन स्वामियों से मिल कर संबंधित वाहनों के कागजात ससमय उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर दी है।उन्होंने बताया कि शेष वाहनों को लेकर स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर धर पकड़ अभियान चलाई जाएगी।

Related posts

बिक्रमगंज में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

अग्नि_पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री लेकर पहुंची Roti Bank Samastipur की टीम

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में दो सहोदर भाई गम्भीर रूप जख्मी,एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment