ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

घरेलू रसोई गैस हुआ 50 रूपये महंगा, गैस पर खाना गरीबों के लिए मुश्किल- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*उज्ज्वला योजना में मिला सिलिंडर अब खाना बनाने के बजाय देगची-कराह रखने में हो रहा ईस्तेमाल- ऐपवा*

*डीजल- पेट्रोल- रसोई गैस की महंगाई असहनीय, महंगाई रोके मोदी सरकार*

घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर पुनः 50 रूपये की मूल्यवृद्धि को असहनीय बताते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने मोदी सरकार को महंगाई के जिम्मेवार बताते हुए बढ़ती मूल्य को नियंत्रित करने की मांग की है.
महिला नेत्री ने कहा है कि यह वृद्धि सबके लिए है. अब भाजपा- जदयू के नेताओं को महंगाई को डार्लिंग नहीं डायन मानकर विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि बढ़ती महंगाई के वरखिलाफ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमत घटाने को लेकर देश में संघर्ष चल रहा था लेकिन उल्टे कीमत घटाने के बजाय मोदी सरकार द्वारा पुनः रसोई गैस की कीमत 50 रूपये बढ़ा देना जन विरोधी कदम है. इस मूल्य वृद्धि से अन्य चीजें भी महंगे होंगे. सरकार इस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लें.

Related posts

भोजपुर के शहीद चंदन सिंह का नाम अंकित होगा दिल्ली शहीद स्मारक पर

ETV News 24

बाढ़-पीड़ितों के बीच पहुँचे राजद के प्रदेश युवा अध्यक्ष।साथ ही बाढ़-पीड़ितों के बीच दिए सूखा-राशन।नीतीश सरकार पर किया प्रहार

ETV News 24

बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित कई और शिक्षकों की जाएगी नौकरी

ETV News 24

Leave a Comment