ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम ने स्वास्थ्य विभाग, ICDS, वन स्टॉप सेंटर , महिला विकास निगम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पोषण अभियान एवं जीविका की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी(ICDS), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(DHS), कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी(PHC), सभी CDPO (ICDS), सभी स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार एवं बिंदुवार समीक्षा की गई एवं निम्नलिखित निर्देश दिये गये।

1. AES/JE हेतु सभी प्रखंडों में कार्य योजना बनाकर काम करने, वाहनों का टैग करने, मानव बाल एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

2. AES/JE की जानकारी आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के सहयोग से आमजन को जागरूक बनाने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में किए जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

3. कोई AES/JE का मामला परिलक्षित होने पर स्थानीय पी0एच0सी0 प्रभारी के माध्यम से उनका ससमय उपचार/ईलाज करवाने का निर्देश दिया गया।

4. स्वास्थ्य OPD सुचारू रूप से चल रहीं है अथवा नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया।

5. DHS, ICDS, जीविका, महिला विकास निगम को अपना Official Twitter Handle और Facebook ID बनाने एवं विभागीय कार्यकलापों को साझा करने का निर्देश दिया गया।

6. कालाजार के मामलों की जांच करने एवं कालाजार के मरीजों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया।

7.  MIS पर शत-प्रतिशत डाटा प्रविष्टि ससमय कराने का निर्देश डी0पी0एम0 स्वास्थ्य को दिया गया।

8. सरकार के स्तर से विभागीय बैठक के निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत करने हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

9. जिला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए रैंक को सुधारने एवं इसको शीर्ष पर रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

10. ANC हेतु सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही Site Plan है अथवा नहीं सभी गर्भवती महिला का Registration करने का निर्देश दिया गया।

11. IFA टेबलेट वितरण लक्ष्य से कम किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया एवं इसे अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

12. NCD Population Based Screening की समीक्षा के क्रम में जिन प्रखंडों का प्रतिशत कम था, को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

13. DQAC की समीक्षा के क्रम में जो समस्या थी उसके निराकरण हेतू सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

14. Family Planning हेतु उसके नोडल पदधिकारी को इस संबंध में अपने अधिनस्त कर्मियों के साथ वी0सी0 के माध्यम से बैठक करने का निर्देश दिया गया।

15. पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।

16. पोषण Tracker Dash Board पर 100% डाटा प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया एवं इसकी सतत जांच हेतु DPO (ICDS) को निर्देशित किया गया।

17. सेविका/सहायिका चयन हेतु चयन कमिटी का गठन कर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

18. बंद पड़े आंगनवाड़ी केन्दों पर करवाई करने का निर्देश दिया गया।

19.बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान की सफल क्रियान्वयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया।

20. बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

जन सुराज कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय का शुभारंभ

ETV News 24

समस्तीपुर के 15 प्राइवेट अस्पताल पर एफआईआर दर्ज

ETV News 24

हसनपुर पहुंचते हीं माननीय मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता जी को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment