ETV News 24
कटिहारबिहार

बलरामपुर प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन, 152 से अधिक युवक युवती ने रोजगार के लिए नामांकन

बलरामपुर /कटिहार:- बलरामपुर प्रखण्ड प्रांगण में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बेरोजगार युवक युवती के लिए रोजगार देने के कई कंपनी के स्टाफ़ आए थे,,
शुभ रंजन कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका के द्वारा बेरोजगार के लिए योजना चलाया जा रहा है,, जिससे गाँव के युवक इससे लाभान्वित हो रहे हैं,
प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि आज के रोजगार मेला मे 152 से अधिक युवक युवती ने नामांकन किया है, इससे पहले भी बलरामपुर प्रखण्ड के 168 युवक युवती को इससे पहले ईन योजना से नौकरी मिल चुका है और बड़े बड़े शहर में ये लोग काम पे लगे हुए हैं।

Related posts

महादलित टोला नाजिरपुर पंचायत के वार्ड बारह में नहीं पहुंच रही नलजल योजना की पानी

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के पुरुषोत्तमपुर अनु पंचायत से मुखिया पद हेतु सरिता कुमारी ने दाखिल किया नामांकन पर्चा।हजारों समर्थकों की लगी भीड़

ETV News 24

ट्रक से रात के अंधेरे में राशन गोदाम से राशन की होती है कालाबाजारी – भाकपा (माले)

ETV News 24

Leave a Comment