ETV News 24
कटिहारबिहार

बलरामपुर प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन, 152 से अधिक युवक युवती ने रोजगार के लिए नामांकन

बलरामपुर /कटिहार:- बलरामपुर प्रखण्ड प्रांगण में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बेरोजगार युवक युवती के लिए रोजगार देने के कई कंपनी के स्टाफ़ आए थे,,
शुभ रंजन कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका के द्वारा बेरोजगार के लिए योजना चलाया जा रहा है,, जिससे गाँव के युवक इससे लाभान्वित हो रहे हैं,
प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि आज के रोजगार मेला मे 152 से अधिक युवक युवती ने नामांकन किया है, इससे पहले भी बलरामपुर प्रखण्ड के 168 युवक युवती को इससे पहले ईन योजना से नौकरी मिल चुका है और बड़े बड़े शहर में ये लोग काम पे लगे हुए हैं।

Related posts

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड स्थित मालीनगर सैदपुर चकमेहसी में तेज हवा – बारिश के कारण बिजली ठप, लोगों में त्राहिमाम

ETV News 24

इमाम गजाली के द्वारा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सुप्रीमो के स्वस्थ होने के लिए बाबा हजरत ख्वाजा इसहाक मगरवी के दरबार में चादर पोशी की

ETV News 24

वाहन की ठोकर से महिला गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

Leave a Comment