ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में व्यापक धांधली एवं ग्रुप डी के सिंगल परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्रों से मिलने आए रेलवे जांच टीम का आइसा ने किया विरोध

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के छात्रों के पक्ष जानने लिए रेलवे बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम बिना छात्रों के बताए देर शाम समस्तीपुर पहुंचने पर आइसा ने जताया विरोध*

*रेलवे बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के अभ्यर्थियों की पक्ष जानने के लिए पहुंचे समस्तीपुर लेकिन अभ्यर्थियों को सूचना तक नहीं*

*एनटीपीसी के 20 गुना रिजल्ट एवं ग्रुप डी का सिंगल परीक्षा शेड्यूल जारी करो-आइसा*

समस्तीपुर

आज आइसा के नेतृत्व में दर्जनों आरआरबी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम के देर शाम समस्तीपुर आगमन पर विरोध जताया। आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम रेलवे अभ्यर्थियों से पक्ष जानने को लेकर समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचे लेकिन अभ्यर्थियों को इसकी कोई सूचना नहीं दिया गया था। जिससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने आइसा के नेतृत्व में जांच टीम का विरोध जताते हुए आरआरबी एनटीपीसी के 20 गुना परिणाम जारी करने एवं ग्रुप डी में सिंगल परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर न्युक्ति करने तथा खाली पढ़े सीट अभिलंब बहाली प्रक्रिया निकलने की मांग कर रहे थे।
विदित हो कि आरआरबी एनटीपीसी में स्नातक एवं इंटर स्तरीय अलग-अलग परीक्षा आयोजित होती थी लेकिन इस बार एक ही साथ इंटर व स्नातक स्तरीय परीक्षा ली गई है तथा एक अभ्यर्थियों को कई पदों पर रिजल्ट प्रकाशित कर 20 गुना रिजल्ट गिनाई जा रही है तथा ग्रुप डी में डबल परीक्षा लेने की नया नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे बोर्ड एवं सरकार छात्रों को नौकरी से बेदखल करने व पूरे रेलवे को निजीकरण करने की साजिश रच रही हैं।
आक्रोशित अभ्यर्थी में कहा कि रेल मंत्री द्वारा जांच टीम गठित कर रेलवे अभ्यर्थियों का मजाक उड़ा रही है। ना कोई आरआरबी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं न कोई संस्थान एवं तैयारी करने वाले स्टडी सेंटर को है और जांच टीम समस्तीपुर पहुंची है ये कैसे छात्रों को पक्ष जानेंगे और कैसे छात्र हित में निर्णय लेंगे। ये रेलवे बोर्ड एवं जांच टीम पर गंभीर सवाल है।
वही उपस्थित आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, रवीरंजन कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, लालू कुमार, दीपक यदुवंशी समेत अन्य कई छात्र जांच टीम से मिलने को उपस्थित हैं लेकिन छात्रों से अधिकारियों की टीम द्वारा नहीं मिलने के खिलाफ छात्रों ने डीआरएम गेट पर शुरू किया प्रदर्शन।

Related posts

समस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना छेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया

ETV News 24

बिक्रमगंज में पिस्टल एवं 8 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ETV News 24

भिन्न-भिन्न कांडों के दो आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment