ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शाखा-पंचायत-लोकल-प्रखण्ड सम्मेलन के जरिये कार्यकर्ताओं ने माले को मजबूत बनाने का शुरू किया कवायद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*पार्टी, लोकयुद्द सदस्यता, लेवी वसूली, नवीनीकरण का 15 दिनी अभियान होगा तेज- सुरेन्द्र*

पार्टी एवं पत्रिका सदस्यता, लेवी वसूली, नवीनीकरण से लेकर शाखा-पंचायत-लोकल-पखंड सम्मेलन के जरिये भाकपा माले को मजबूत बनाकर जन मुद्दों पर निर्णायक आंदोलन शुरू किया जायेगा.
शुक्रवार को नप क्षेत्र के गांधी चौक के पास आहूत भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की प्रखण्ड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अध्यक्ष प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा.
उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता, लोकयुद्द सदस्यता, लेवी, नवीनीकरण समेत शाखा- पंचायत, लोकल सम्मेलन को पूरा करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने खाद की कालाबाजारी, शराब के नाम पर दलित- गरीब पर पुलिस जुल्म, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार रोकने, दबंगों के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराकर भूमिहीनों को देने आदि को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.
माले नेताओं ने नये वर्ष 2022 में नप के सभी वार्डों समेत प्रखण्ड के सभी 12 पंचायतों एवं सभी वार्डों में माले एवं जन संगठनों का टीम बनाने एवं विस्तार करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.
ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, अनीता देवी, शंकर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० अबुबकर, ललन दास, नागेंद्र शर्मा, मोतीलाल साह, अजय कुमार समेत अन्य माले कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे है।

Related posts

विद्यापतिनगर में बीज के लिए चक्कर काट रहे किसानों ने किया हंगामा

ETV News 24

ग्राम सभा मे विकास योजनाओं का चयन

ETV News 24

सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं तो वाहन चालकों के साथ मिलकर माले करेगी सड़क हड़ताल आंदोलन

ETV News 24

Leave a Comment