ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। आर्म्स के साथ एक गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 05/2021 के आरोपी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी उमेश राय के पुत्र चंदन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर की गई छापेमारी में पुलिस ने तीन जिंदा गोली बरामद किया है। इस बाबत सोमवार देर शाम सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है।
जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में पुअनि सह मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं दल बल के साथ 17 अक्टूबर शाम को उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की । जहां आरोपी चंदन कुमार फरार पाया गया। मौके पर उसके घर की तलाशी लेने पर उसके पिता उमेश राय व उसका भाई रवि रंजन कुमार एक चौकी विछावन पर बैठे हुए पाए गए। उसी चौकी पर तकिए के नीचे से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है
बताया जा रहा है कि बैबसायिक चंद्रभूषण प्रसाद के हत्या के दिन उसने एक थैला में पिस्तौल ओर कारतूस रखकर बथुआ बुजुर्ग हाई स्कूल के पास राजेश पाल व उनके सहयोगियों को दिया था, जो पहले से धीरेंद्र राय के घर के पीछे छिपाकर रखा हुआ था। जिसके बाद किराना व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद की हत्या राजेश पाल और उनके सहयोगी के द्वारा पिछले दिनों कर दी गई थी। जिसपर पुलिस ने करवाई करते हुए तीन जिंदा कारतूस के साथ एक मोबाइल सेट बरामद किया है। एसआईटी टीम में अनुमडल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर मो० सेहबान हबीब फखरी, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल विक्रम आचार्य, पुअनि सह मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि सह सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा, पुअनि सह ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, पुअनि सह बंगरा एनएच थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि ताजपुर थाना गुलनाज कौशर एवं पुअनि मुसरीघरारी थाना मुकेश कुमार एवं अन्य सिपाही शामिल थे।
पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ में किशोर रवि रंजन कुमार ने घटना के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

Related posts

शादी की नियत से नौंवी की छात्रा का किया अपहरण, छात्रा की बरामदगी का किया जा रहा प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार

ETV News 24

संविदा राजस्व कर्मियों को 8 माह से वेतन नहीं

ETV News 24

ई किसान भवन में 556 किसानों के बीच बीज का वितरण

ETV News 24

Leave a Comment