ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु गठित जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के समाहरणालय के बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोशंगवार कार्यों की समीक्षा के उपरांत निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. सभी निर्वाची/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/कोषांग के प्रभारी/कर्मी को मतगणना के दिन सुबह 05:00 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

2. मतगणना के दौरान सभी हॉल/टेबल पर ससमय नाश्ता, भोजन, पेय जल आदि देना सुनिश्चित करेंगे।

3. कार्मिक कोषांग को टेबलेवार/पदवार मतगणना केंद्र के हॉल न० के साथ जानकारी को गोचर स्थान पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। ताकि मतगणना कर्मियों पदाधिकारियों को अपने टेबल, हॉल न० की जानकारी केंद्र के मुख्य द्वार पर ही प्राप्त हो जाए।

4. सामग्री कोषांग,कार्मिक कोषांग एवं निर्वाचन कोषांग अपना अपना अस्थायी कार्यालय मतगणना केंद्र में तैयार करेंगे।

5. पंच एवं सरपंच की गिनती हेतु प्रत्येक टेबल पर पंच एवं सरपंच दोनों की गिनती होगी एवं एक साथ 2 पंचायतों की गिनती साथ चलेगी।

6. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मतगणना के सुरक्षित कर्मियों को निर्देशित करें कि मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

7. मतगणना कोषांग को सभी उपस्थित कर्मियों को मतगणना के दौरान चाय, पेय जल आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

8. नगर निगम कार्यालय, समस्तीपुर वज्रगृह सह मतगणना केंद्र के शौचालय की साफ सफाई के लिए कर्मी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

9. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को ओसीआर (कैमरा) एवं पोर्टल हेतु अलग अलग अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

10. सामग्री कोषांग को सभी मतगणना टेबल पर ससमय सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Related posts

7 साल पूर्व बने पुल का अब तक नहीं बना पहुंच पथ, DM ने जायजा लेकर 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में बनाने का दिया निर्देश

ETV News 24

अज्ञात युवती का शव मिलने से मची अफरातफरी

ETV News 24

विराट संत सम्मेलन 41 कालाजार परिसर कल्याणपुर व महा अधिवेशन व लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित डरौरी में 87 वा महासम्मेलन

ETV News 24

Leave a Comment