ETV News 24
बिहारसुपौल

अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश। हथियार सहित अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा गाँव में अवैध मिनी गन फेक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने की है।
सुपौल में देशी हथियार बनाने वाले एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन राघोपुर पुलिस ने किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर पुलिस ने धरहरा गांव में छापेमारी कर आरोपी अशोक शर्मा के घर से दो देसी कट्टा कुछ पाइप और हथियार बनाने वाली मशीन बरामद किया है। आरोपी अशोक शर्मा के बारे में बताया जाता है कि कुछ साल पहले वो हथियार बनाने का काम करता था लेकिन बीते दिनों वह ईंट चिमनी पर नौकरी करने लगा था।
लेकिन इस बीच उसके पुराने धंधे की सूचना पुलिस को किसी ने दी इसके बाद यह कार्रवाई सामने आई है।
वहीं DSP, पंकज कुमार मिश्रा, ने बताया की राघोपुर- SHO, रजनीश केशरी,को गुप्त सूचना मिली थी की धरहारा गाँव धत्ता टोला वार्ड नं0-07-में अशोक शर्मा,द्वारा अवैध तरीके से मिनी गन फेक्ट्री चला रहा है।
जो गन बनाने के साथ साथ बेचने का काम किया करता है।
सूचना मिलते हीं राघोपुर-SHO, रजनीश केशरी, ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गन बनाने वाले मशीन के साथ अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसे जैल भेजने की तैयारी में है।

Related posts

शिक्षक संघ के अनुमंडल पार्षद के पद पर सुमन सौरभ विजेता हुई घोषित

ETV News 24

शाम छह बजे दुकानों को बंद करने का दिया निर्देश

ETV News 24

खोई हुई बच्ची मिली तीन साल बाद, बाल अधिकारिता विभाग के अथक प्रयास से अपने घर पहुंची

ETV News 24

Leave a Comment