ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में असरदार रहा भारत बंद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*सुबह 9 बजे से ही बंद समर्थकों की टोली शहर में धूम-धूम कर कराती रही बंद*

*आभरब्रीज चौराहा पर चक्काजाम में आइसा, इनौस, किसान महासभा, खेग्रामस, ऐपवा की टीम भी रही शामिल*

*राहगीर, दुकानदार, चालक, स्थानीय लोग भी बंद को किया समर्थन*

समस्तीपुर : – – 27 सितंबर ’21
महंगाई, निजीकरण, कृषि कानून, बिजली विधेयक 2020, 4 श्रम कोड के खिलाफ सोमवार को आहुत भारत बंद के अवसर पर इनौस, ऐपवा, किसान महासभा, खेग्रामस, एक्टू, इंसाफ मंच, मनरेगा मजदूर सभा, निर्माण मजदूर यूनियन आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बैनर तले भाकपा माले के नेतृत्व में अपने-अपने हाथों में झंडे, चायनीज फेसटून आदि लेकर नारे लगाते हुए शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले कार्यालय से बंदी जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जीवछ पासवान, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, बंदना सिंह, दिनेश कुमार, सत्यनारायण महतो, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, माकपा जिला कार्यालय से माकपा के विधायक अजय कुमार, राम प्रकाश यादव, रधुनाथ राय, भोला राय, लाला प्रसाद, उमेश शर्मा एवं भाकपा जिला कार्यालय से रामचंद्र महतो, प्रेमनाथ मिश्रा, शत्रुधन राय, सुधीर कुमार देव आदि के नेतृत्व में निकला जुलूस स्टेशन चौक पर एक साथ होकर मगरदही घाट चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए आभरब्रीज चौराहा पहुंचकर जुलूस सड़क जाम कर दिया.
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो, भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम, राजद जिला अध्यक्ष राजेंद्र सहनी ने किया.
सभा को कांग्रेस के अख्लाकुर रहमान सिद्धकी, डोमन राय, परमानंद कुमार, कृष्ण कुमार राय, विनोद राम, अनील तिवारी, सुनील राय, नवीन कुमार, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, चंद्रवीर कुमार, अशोक राय, रजनी देवी, रजिया देवी, नीलम देवी जीतेंद्र राय, हरेंद्र राय आदि ने संबोधित करते हुए जन मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर आहूत भारत बंद को पूर्णरूपेण सफल बताया. स्थानीय नागरिक, दुकानदार, राहगीर, चालक आदि ने अपने वाहन, प्रतिष्ठान , संस्थान, कार्यालय बंद कर बंद को समर्थन किया. बंद शांतिपूर्ण रहा. बंद से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों से वार्ता के बाद महागठबंधन के नेताओं ने जाम समाप्ति की घोषणा की गई. आंदोलन से लगी जाम के कारण शाम तक पूरा शहर अस्त- व्यस्त रहा.

Related posts

किशनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

ETV News 24

समस्तीपुर में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ETV News 24

समस्तीपुर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार वाहन चेकिंग में कार सवार ठग धराया मौके से दो युवक हुए फरार

ETV News 24

Leave a Comment