ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शोषण एवं अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे किसान- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

फसल क्षति मुआवजा को लेकर 13 सितंबर समाहरणालय पर प्रदर्शन- आशिफ होदा।

महंगाई, निजीकरण एवं कृषि कानून के खिलाफ 27 सितंबर भारत बंद में सड़क पर उतरेंगे किसान- ललन दास
पंचायतों के अधिकार कटौती के खिलाफ हस्तक्षेप करेगी माले- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह।
अधिकार कटौती के खिलाफ पंचायतों को जन मंच बनाने को लेकर भाकपा माले हस्तक्षेप करेगी और इसमें किसानों- मजदूरों की मुख्य भूमिका को सामने लाएगी।
ये बातें शुक्रवार को मोतीपुर ब्रह्म स्थान वार्ड-11 स्थित सार्वजनिक चबूतरा पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले जुटे किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा।
बैठक की अध्यक्षता किसान ललन दास ने की तथा संचालन किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. अशोक राय, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मुकेश कुमार राय, सोहेंद्र कुमार, रामसकल राय, मिथिलेश राय, देवन राय, कमलेश राम, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, दिनेश राय आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार किये।
बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने फसल क्षति रिपोर्ट शून्य बदलकर संपूर्ण फसल क्षति रिपोर्ट भेजकर किसानों के मुआवजे के बंद रास्ते को खोलने को लेकर 13 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने, कृषि कानून वापस लेने, महंगाई एवं निजीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर 27 सितंबर को भारत पर सैकड़ों की संख्या में समस्तीपुर में निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होने का निर्णय की जानकारी दी।

Related posts

दरभंगा मुख मार्ग के डूमदूमा पुल के समीप कल्याणपुर की ओर से जारही कार व समस्तीपुर की ओर से आ रही माल वाहक पीकप से डुमदुमा पुल के समीप साईड लेने के दौरान विदेशी शराब लदी कार पिकअप से टकरा गयी

ETV News 24

एक को जेल भेजा

ETV News 24

कोरोना अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है त्यौहारों पर रहे सावधान : डॉ प्रशान्त कुमार

ETV News 24

Leave a Comment