ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवारा मेले का हुआ शुभारंभ

बिक्रमगंज(रोहतास)। विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी में परिवार नियोजन पखवारा मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के उपरांत बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि हमारे विकास में जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ा है । उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व में 1 मिनट पर भुखमरी से मरने वालों की संख्या 11 होती है जो कोविड -19 महामारी से जान गवानें वालों से ज्यादा है । उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में फैमिली प्लानिंग के महत्व एवं विभिन्न उपायों के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है । आज भी लोग वर्थ कंट्रोल में विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा करने से हिचकिचाते हैं । कारण है कि आम लोगों में परिवार नियोजन के महत्व एवं विभिन्न उपायों के बारे में बहुत कम लोगों तक जानकारियां पहुंच पा रही है । उन्होंने लोगों से स्थाई एवं अस्थाई उपायों को अपनाने का आह्वान किया । इस संबंध में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने – अपने कार्य क्षेत्रों में भ्रमण कर उन परिवारों से संपर्क कर गर्भ निरोधक उपाय एवं अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधक श्री शर्मा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई उपायों के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर केयर ब्लॉक मैनेजर डॉ विनोद कुमार , आईसीटी तौसीफ आलम , सीएचसी धनंजय दुबे , सीवीसी प्रशांत सिंह , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी , चंदन कुमार , जितेंद्र कुमार तिवारी , गार्ड राजेश कुमार पांडेय , एएनएम , जीएनएम , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट,लोगों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

एससी एसटी प्राथमिकी आरोपी के गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पीड़ित भयक्रांत, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

ETV News 24

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने धरहरा कोठी में सुशासन दिवस पर मन की बात सुने

ETV News 24

Leave a Comment