ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिजली बिल बकाया रहने पर नया कनेक्शन लेने वालों को किया गया नोटिस

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अंतर्गत बिजली बिल बकाया रहते दूसरा नया कनेक्शन लेने के आरोप में बिभाग के द्वारा दो उपभोक्ताओं को नोटिस किया गया है। विद्युत कनीय अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बिक्रमगंज निवासी श्री आज़ाद, पूर्व में 355428, एवं रेडिया निवासी श्री जयराम चौधरी का पूर्व में 60505 रुपये उपभोक्ता पर बिजली का बिल बकाया रहने के पश्चात भी इन उपभोक्ताओं के द्वारा दूसरे नाम से नया विद्युत कनेक्शन ले लिया गया है। जिसमें कनीय अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा दोनों लोगो पर विभाग को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है, तथा नया विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन में पुराने विद्युत संबंध का ब्योरा नही दिया गया है, जो शीर्ष कंपनी के नियम के विरुद्ध है। इस संदर्भ में विभाग द्वारा दोनों दोषी उपभोक्ताओं को नोटिस प्रेषित किया गया है तथा 5 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने की बात कहा गया है। यदि उक्त दोनों उपभोक्ता के द्वारा 15 दिनों के अंदर बकाया राशि जमा नही किया जाता है तो पुराने विद्युत संबंध के राजस्व की राशि को नए विद्युत संबंध पर भारित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा बताया गया कि जिस उपभोक्ता पर बिजली का बिल बकाया है यदि वह नया विद्युत कनेक्शन ले लेते हैं तो जांचोपरांत नए कनेक्शन पर पुराने राशि को भारित किया जाएगा तथा आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts

वीआईपी पार्टी की जिला बैठक हुई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर

ETV News 24

नदी में किशोर ने मारी गोभा पत्थर से टकरा कर हुई मौत

ETV News 24

समस्तीपुर में भीषण कार हादसा, एक की मौत दो घायल

ETV News 24

Leave a Comment