ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर अनशन समाप्त कराने की तानाशाही कदम का विरोध-माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आइसा कार्यकर्ताओं का अनशन समाप्त, क्रमिक धरना जारी रहेगा – प्रो. उमेश कुमार

कुल सचिव डाॅ. पी. पी. श्रीवास्तव का कल पुतला फूंका जाएगा – अमित कुमार
पूसा में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार खोलने समेत अन्य मांगो को लेकर जारी अनशन के दूसरे दिन कुलपति के इशारे पर अनशन स्थल से आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वालों में आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, आइसा नेता गंगा प्रसाद पासवान, राजू झा, जिला सह सचिव फरमान अंसारी इत्यादि शामिल है।
इस दौरान पुलिस के समक्ष भाकपा-माले नेताओं ने घोषणा किया कि लोकतांत्रिक ढंग से अनशन कर रहे आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करना अलोकतांत्रिक कदम है। भाकपा-माले इसका विरोध जारी रखेगी। भाकपा-माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि अब यह आंदोलन भाकपा-माले के नेतृत्व में क्रमिक रूप से जारी रहेगा । भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि कुल सचिव डाॅ. पी. पी. श्रीवास्तव का कल पुतला फूंका जाएगा। इससे पूर्व अनशन स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने की व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। सभा को भाकपा-माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुखलाल यादव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, उपेन्द्र राय, दिनेश सिंह समेत माले नेता महेश सिंह , रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, लालो राम, भुवेलाल साह,आइसा नेता सुनील कुमार, प्रीति कुमारी ,मनीषा कुमारी, द्रक्षा जमीं, मो० जावेद, चंदन यादव, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार, राजेेेश कुमार, मो० इमताज, अवधेश साह, दिलीप राय, श्याम राय, राजद नेता प्रभात कुमार, राजेश सहनी इत्यादि ने संबोधित किया।

Related posts

दिनारा में स्वछग्रही ने प्रेरक के रजिस्ट्रेशन कार्य किया

ETV News 24

भाकपा-माले और किसान महासभा के द्वारा बिहार में मंडी और APMC एक्ट पुनर्बहाली को लेकर पटना में किसान महापंचायत

ETV News 24

रोहतास बरैला निवासी अश्लोक कुशवाहा के अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए मौर्य शक्ति 29 को करेगा वर्चुअल कैंडल मार्च

ETV News 24

Leave a Comment