ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

टीका लो- वृक्ष पाओ ,अभियान की उप प्रमुख ने की शुरुआत

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

संझौली में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जारी मुहिम के बीच उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय ने टीका लो- वृक्ष पाओ अभियान की शुरुआत की। जिले की स्वच्छता आईकॉन मधु उपाध्याय ने मंगलवार को चांदी इंग्लिश पंचायत के तिलई गांव के टीकाकरण केंद्र का चयन कर टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए इस अभियान में शामिल लगभग तीन सौ लोगों के बीच निशुल्क फलदार एवं अन्य पौधों का वितरण किया। डा मधु ने बताया कि चांदी इंग्लिश पंचायत के इस गांव में अत्यंत कम रहे टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से तथा जल जीवन हरियाली के महत्व को समझाते हुए यह अभियान चलाया गया। एक दिन पूर्व चलाए गए जन जागरूकता तथा निशुल्क पौधा वितरण के कार्यक्रम के बाद इस गांव के युवाओं में टीकाकरण के प्रति आज काफी उत्साह देखा गया। उप प्रमुख के साथ तिलई ग्राम का जीविका समूह पौधा वितरण कार्यक्रम में काफी सक्रिय था। जिले की स्वच्छता आइकॉन ने बताया कि इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ाना तथा प्रखंड को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचाना है। मौके पर युवा समाजसेवी मनीष कुमार सिंह, मुन्ना पांडे, वार्ड सदस्य, जीविका से जुड़ी सीमा देवी ललिता देवी मनरेगा के रोजगार सेवक सत्यनारायण प्रसाद, संझौली थाना प्रभारी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

नवमीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय की तैयारी को ले होना होगा गंभीर : सुशांत यादव

ETV News 24

रोहतास बाजार में पुलिस ने किया पैदल मार्च ,लोगो से बोला लॉक डाउन का पालन सख्ती से करे

ETV News 24

युवा जद यू राष्ट्रीय कमिटी का प्रतिनिधिमंडल आर.सी.पी.सिंह से मिले

ETV News 24

Leave a Comment