ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

बसौरा गांव में 250 लोगो ने लिया वैक्सीन

संझौली से सोनु कुमार

संझौली प्रखंड क्षेत्र के बसौरा गांव के मध्य विद्यालय में समाचार लिखे जाने तक 250 लोगो को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। आपको बता दे की कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए यह वैक्सीन लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने दिन रात एक करते हुए अपना काम मे लगे हुए है। एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं. वही बसौरा के रहने वाले रितेश कुमार यादव ने बताया की यह कोरोना का वैक्सीन सभी लोगो को लेना अनिवार्य हैं। आपलोग कोरोना से डरे नही बल्कि कोरोना से लड़े, उन्होंने बताया की हमारे गांव के सभी लोग ने कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हुए है। कोरोना का वैक्सीन सभी लोगो ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर लिया इस मौके ओर उपस्थित बसौरा के रहने वाले रितेश कुमार यादव, रवि यादव, नीरज, राहुल, साहुल, श्रीकांत यादव,कैथी के दीपक कुमार, कई लोग भी शामिल थे।

Related posts

भाकपा (माले) वरिष्ट नेता मो० सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई के असमायिक निधन पर शोक सभा की गयी

ETV News 24

बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दो लाख से अधिक की ड्रोन कैमरे छीने

ETV News 24

फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के सचिव हरिमोहन सिंह निर्वाचित हुए

ETV News 24

Leave a Comment