ETV News 24
दिनाराबिहाररोहतास

भलुनीधाम जंगल का वन्य आरक्षी का नोटिफिकेशन जारी

दिनारा/रोहतास।प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम जंगल का जमीन 30 एकड 20 डीसमिल को राज्य वनप्राणी पर्षद द्वारा संरक्षण आरक्ष घोषित किया गया है। इस संबंध में श्री यक्षिणी भोजपुरी साहित्य समिति भलुनीधाम के संयोजक कन्हैयालाल पंडित ने बताया कि पादपीय प्राणी जातिय परिस्थितिय महत्त्व के आलोक में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972(1972का53वां) की धारा 36ए के तहत संरक्षण आरक्ष घोषित किए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।जिसकी जानकारी सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने वन प्रमंडल अधिकारी रोहतास प्रधुम्मन गौरव को दी। जिनकी पत्रांक 1093 के आलोक में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी बिक्रमगंज तीतू मंडल को जानकारी देते हुए उक्त जमीन पर चारदिवारी कराने का अनुशंसा की गयी है। उक्त जमीन की नोटिफिकेशन जारी होने से समिति के सर्वदेव ओझा, सुनील कुमार,राजगृही ओझा,लक्ष्मीकांत दुबे,संतशरण प्रसाद, राजवंश ओझा,धरीक्षण सिंह,रंगबहादुर सिंह सहित सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related posts

समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV News 24

शराब साथ कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

महापंचायत की सफलता को लेकर किसानों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

ETV News 24

Leave a Comment