ETV News 24
खगड़ियाबिहार

भाकपा माले ने शहीद किसान एवं धमारा घाट रेलवे स्टेशन निकट ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अलौली खगड़िया

तीन कृषि बिल काला कानून का प्रति को जला कर किया विरोध व दिया सांकेतिक धरना
भाकपा माले एवं फरकिया मिशन के संयुक्त तत्वावधान में देवघट्टा रोड अवस्थित निजी स्कूल परिसर में मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस द्वारा अंधाधुंध गोलिया से 6 किसानों की 5 वीं शहादत दिवस पर एवं दिल्ली आंदोलन में 476 शहीद किसानों के प्रति तथा धमारा घाट स्टेशन निकट बागमती नदी में ट्रेन दुर्घटना का 40 वर्ष पूरे होने पर एक हजार से अधिक सवारी मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । तथा तीन कृषि बिल काला कानून के प्रतियां को जलाकर विरोध व्यक्त किया गया एवं 2 घंटे का धरना दिया गया , जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक सह समाजिक संगठन फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।
धरना के माध्यम से देवघट्टा रोड का जल्द निर्माण करने की मांग जिला प्रशासन व पथ निर्माण मंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया गया । तथा किसानों को मक्का का फसल क्षतिपूर्ति जल्द देने की मांग जिलाधिकारी एवं कृषि मंत्री से किया है । एवं मेघौना के नवनिर्मित हॉस्पिटल जल्द खोलने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से किया। साथ ही अर्ध निर्मित अलौली रेलवे स्टेशन तक रेलवे का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर ट्रेन चालू करने की मांग रेल मंत्री से किया ।धरना में खंतर सिंह , चंद्रेश्वर , रोशन कुमार , मुनमुन कुमार , सतीश , लुरक , पिंटू कुमार , दिनेश शाह , आदित्य कुमार , अर्जुन , भुवनेश्वर , बबलू आदि ने भाग लिया ।

Related posts

2020 विधानसभा चुनाव के लिए समस्तीपुर की आइकॉन बनी  विद्यापतिनगर की फुटबॉलर साधना सिंह,इलाके में खुशी की लहर

ETV News 24

शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते,वे तो समाज निर्माण में लगे रहते हैं—प्रमुख

ETV News 24

पिता को न्याय दिलाने के लिए समस्तीपुर की बेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार

ETV News 24

Leave a Comment