ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

नोखा में आँधी पानी से विधुत सप्लाई बंद

नोखा। प्रखंड में आये भीषण आँधी पानी के कारण जान माल की काफी नुकसान उठाना पड़ा है। भीषण आँधी के कारण लालगंज, मुजुनु,रामपुर, चनका, आरा सासाराम मुख्य पथ पर कई बिजली के पोल ध्वस्त हो गए। जिसके कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। आँधी के चलते बिजली की सप्लाई काल बुधवार तक बाधित रहेगी। जिसके चलते लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल सकेगा। जेई अरविन्द पासवान ने बताया कि बिजली विभाग को आँधी से काफी नुकसान हुआ है करीब दर्जनों पोलों को आँधी ने ध्वस्त किया है जिसे मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली विभाग ध्वस्त पोलों को दुरुस्त करने के लिए अभी से ही प्रयास में जुट गया है। बिधुत सप्लाई बहाल करने में अभी भी करीब 24 घण्टे लग सकते हैं जिसके कारण बुधवार देर शाम तक बिधुत सप्लाई चालू होने की संभावना है।

Related posts

रेल विकास-विस्तार मंच ने डीआरएम को दिया स्मार पत्र, 22 दिसंबर को धरना

ETV News 24

हरियाणा निर्मित ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब 25.2लीटर बरामद 2 चिन्हित कारोबारी पर प्राथमिकी

ETV News 24

शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी ही बाइक में लगाई आग, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ETV News 24

Leave a Comment