ETV News 24
औरंगाबादबिहार

कुटुंबा अस्पताल के 50 कोविड टेस्ट में सभी नेगेटिव

राहुल कुमार

अम्बा/ रेफरल अस्पताल कुटुंबा में शुक्रवार को 50 लोगों को कोविड 19 जांच एंटीजन से किया गया। जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। वहीं , 50 लोगों को आरटीपीसीआर का सैंपल भी लिया गया है। जिसे जाँच के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। मौके पर कोविड जाँच में स्वास्थ्य कर्मी राजीव कुमार , डी के यादव ,मार्थिना टुड्डू , विजय कुमार मेहता , अशोक राम शामिल रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क के इस्तेमाल को कारगर बताया है। दो गज दूरी है जरूरी को अपनाते हुए अपने व परिवार के लिए घर में ही रहने की सलाह लोगों को दी है। बाहर तब सुरक्षित निकलें जब आपके न जाने से नुकसान होने वाली हो।

Related posts

समस्तीपुर जिला मे हसनपुर में दूधपुरा बाजार किराना व्यवसाई मुकुंद लाल गोलीकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर:मोगलानी चक ग्राम वासियों ने निर्णय लिया है कि उच्च विद्यालय नहीं तो वोट नहीं

ETV News 24

मां की एक प्राचीन सिद्धस्थल कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा गांव के तालाब के किनारे अवस्थित सिद्ध शक्तिपीठ सती स्थान दूर-दूर से श्रद्धालु सालों भर अपनी मन्नत मांगने आते हैं

ETV News 24

Leave a Comment