ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

संझौली सब इंस्पेक्टर करमैनी निवासी मनिष कुमार के द्वारा दिया गया निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

रोहतास जिले के संझौली प्रखंड क्षेत्र के करमैनी निवासी सब इंस्पेक्टर करमैनी निवासी मनीष कुमार के द्वारा 50 किलो का ऑक्सीजन फ्री में दिया गया हैं। संझौली प्रखंड क्षेत्र के किसी भी गांव के भाई बहनों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो अवर निरीक्षक मनीष कुमार के द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की मैं एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर 50 किलो का संझौली थाना में फूल सेट के साथ दिया हूँ। इसका कोई चार्ज नही देना होगा अगर कोई चार्ज मांगे तो आप लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा की जिन लोगो को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो वो संझौली थाना प्रभारी शंभु कुमार से बात करके ले सकते हैं। अगर किसी को कोई समस्या हो तो आपलोग मेरा नंबर 8638501106 पर कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। अभी मैं पटना में कार्यरत हूँ। मनीष कुमार ने पिछले साल जो कोरोना काल के गरीब, असहाय, जरुरतमंद लोगो के बीच मे उन्होंने मदद किया, लोगो के बीच घर घर जाकर उन्होंने मुफ्त में राशन का वितरण किया, लोगो के बीच मे मास्क सेनेटाईजटर का भी वितरण किया। उन्होंने कहा की जितना हमसे हो रहा है उतना हम लोगो के बीच मे कर रहे है। आपको बता दे की उन्होंने गरीब लोग के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए संकल्प लिया थे। इन्होंने अपने क्षेत्र में पौधारोपड़ का कार्य भी किये इनका एक नारा था “पेड़ लगाओ धरती बचाओ”.इन्होंने अपने क्षेत्र में लोगो के बीच मे अतिसरहानिय कार्य किये हैं। मनीष कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग इस कोरोना काल मे एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें हमेशा चेहरे पर फेस मास्क का प्रयोग करें।

Related posts

डीएसपी कार्यालय भवन को ले सार्जेंट मेजर ने किया स्थल का निरीक्षण

ETV News 24

एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

ETV News 24

दो करोड़ साठ लाख चौहत्तर हजार की लागत से बनाए गए जय प्रकाश उद्यान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने किया उद्यघाटन

ETV News 24

Leave a Comment