ETV News 24
देशबिहारसहरसा

दो करोड़ साठ लाख चौहत्तर हजार की लागत से बनाए गए जय प्रकाश उद्यान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने किया उद्यघाटन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

दो करोड़ साठ लाख चौहत्तर हजार की लागत से सहरसा में बनाए गए जय प्रकाश उद्यान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने आज उद्यघाटन किया।इस दौरान वन संरक्षक कुमारा सामी,वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि भूषण झा,वन क्षेत्र पदाधिकारी ललितेश कुमार झा,फोरेस्टर रामउदार चौदरी सहित कई पदाधिकारीगण ने शिलापट का अनावरण किया।इस जयप्रकाश उद्यान में मॉर्निंग वॉक तथा इवनिंग वॉक के लिए उनतीस सौ फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा पाथवे बनाया गया है।वही 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के मनोरंजन हेतु मल्टीप्ले स्टेशन झूला स्लाइडर चक्कर शीशा आदि बनाया गया है इसके लिए जयप्रकाश उद्यान की ओर से शुल्क भी निर्धारित की गई है।इसके साथ ही पेयजल तथा महिला पुरुष शौचालय योगा प्लेटफार्म विश्राम सेड एवं बैठने की व्यवस्था की गई है।वैश्विक महामारी को देखते हुए पहला शिफ्ट साढ़े पांच बजे सुबह से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम सात बजे तक जिला वासी इसका लाभ ले सकेंगे।वहीं बगैर मास्क पहने हुए लोगों के प्रवेश पर रोक लगा गया है।

Related posts

17 अगस्त 2021 खगड़िया भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने नाव दुर्घटना में कई लोगों की डूबने पर जताया आशंका, दु:ख, श्रद्धांजलि व संवेदना परबत्ता नया गांव के निकट गंगा नदी के उपधारा में भीषण नाव दुर्घटना होने पर अभी तक डूबने से 6 लोगों की मौत, शव बरामदगी, दर्जनभर लापता रहने, और डूबने से मौत की संभावना पर सामाजिक संगठन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए सरकार व प्रशासन से मृतक एवं लापता आश्रितों को दस दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया है। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि नाव पर किसान मजदूर 40-45 की संख्या में सवार थे, खेती मजदूरी कर घर लौट रहे थे। ओवरलोडिंग के कारण नाव दुर्घटना घटी। उन्होंने घटना का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग प्रशासन से किया। माले नेता किरण देव यादव ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आश्रितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया है। इधर, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त किया

ETV News 24

सड़क सुरक्षा माह को लेकर रवाना हुआ जागरूकता रथ

ETV News 24

ताजपुर उप डाकघर द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा

ETV News 24

Leave a Comment