ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

अनुज्ञप्तिधारी की जगह दूसरा कर रहा पीडीएस का संचालन

नोखा। मई माह में मुफ्त वाले चावल वितरण में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का घपला घोटाला पकड़ा जाने लगा है। हाल के दिनों मे नोखा प्रखंड के एक पीडीएस पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संटू कुमार सिंह ने बताया कि नोखा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का अनाज पॉश मशीन में प्रदर्शित मात्रा में कम पाया गया था तथा उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम चावल दे रहा था। उन्होंने बताया की नोखा प्रखंड के सोतवाँ पंचायत के पीडीएस अनुज्ञप्ति संख्या 27/0 7 श्री भगवान सिंह के पीडीएस की जांच 20 मई को की गई थी जिसमें उसके यहां पॉश मशीन में प्रदर्शित खदान से भौतिक सत्यापन में अनाज कम पाया गया था अनुज्ञप्ति स्थल से दूर अन्य स्थान पर 80 बोरी चावल रखा मिला जो डीलर की कालाबाजारी के नियत को दर्शाता है यहां बड़ी बात की अनुज्ञप्तिधारी की जगह कोई दूसरा पीडीएस का संचालन कर रहा है जो अनियमितता का घोतक है उन्होंने कहा कि श्री भगवान सिंह की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी से की गई है।

Related posts

बाइक सवार गिरकर जख्मी

ETV News 24

हत्यारे को जल्द पकड़े पुलिस- बंदना सिंह

ETV News 24

कुढ़वा भट्टी चौक पर दो पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट के बाद तूल पकड़ा मामला ,एक पक्ष के लोगो ने घर पर की तोर-फोर, पुलिस ने की लाठीचार्ज व फायरिंग

ETV News 24

Leave a Comment