ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

300 लोगो को रोज कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत “लालू रसोई ” आज चौथे दिन भी जारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

छात्र राजद समस्तीपुर द्वारा आज चौथे दिन लगातार “कोई भूखा ना रहे” अभियान के तहत “लालू की रसोई” जारी रही l आज बुधवारपुर को सुबह समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में 100 से अधिक गरीब व जरूरतमंदो के बीच “वेज बिरयानी” तथा शाम में जितवारपुर निजामत पंचायत के तीन गच्छा स्थित दलित बस्ती में ￰मिक्स खिचड़ी तथा आचार का लगभग 250 पैकेट भोजन वितरित किया गया l अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता है l कहा कि छात्र राजद समस्तीपुर लगातार सामाजिक दायित्व एवं मानवीय संवेदनाओ के आधार पर “कोई भूखा ना रहे” अभियान के तहत “लालू रसोई ” का संचालन कर रहा है l गरीबो व दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची मानवता है l गरीबो की सेवा करके जिस सुख की अनुभूति होती है , वह परम आनंद का क्षण होता है l उन्होंने कहा कि राजद लगातार गरीबों और दीन-दुखियों की सेवा करता रहेगा l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सतीश यादव, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , जिला राजद नेता मनोज कुमार राय, युवा राजद जिला सचिव प्रिस यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भु यादव ,राजद नेता मुकेश यादव ,यादव सेना जिलाध्यक्ष अट्टा यादव, समाजसेवी दिवाकर यादव, राजद प्रखंड सचिव परमानन्द यादव , राजद नेता अजित आनंद, ब्रजेश यादव, आर्यन यादव, सुमन यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l
कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत “लालू रसोई ” आज चौथे दिन भी जारी रहा।

Related posts

हाईवा के चपेट में आने से बाईक सवार एक महिला, मासुम बच्चा समेत तीन घायल

ETV News 24

आगलगी में 6 घर के जलने से लाखों का नुकसान

ETV News 24

दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment