ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर शहर में लॉक डाउन के पालन कराने गए पुलिस के साथ दुकानदारों ने किया बदतमीजी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की टीम नियमों का पालन करवाने के लिए काफी एक्टिव है. वहीं, कुछ लालची दुकानदारों के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार का है जहां रोक के बावजूद चोरी छुपे दुकान खोल कर बैठे हुए दुकानदारों को जब लॉकडाउन का पालन करने को लेकर पुलिस टीम के द्वारा कहा गया तो कुछ दुकानदारों के द्वारा पुलिस टीम के साथ हाथापाई की गई। इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस टीम पर लाठी और हाथ से हमला भी किया। जब पुलिस के द्वारा दुकानों को बंद करने के बारे में कहा गया तो दुकानदार आक्रोशित हो गए हैं और पुलिसवालों के साथ ही बदतमीजी शुरु कर दी। वही एक दिन पूर्व उजियारपुर में लॉक डाउन का पालन को पहुची पेठिया में पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था।मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस सरकार के आदेश का पालन कराने पहुंची थी लेकिन लोगों ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया. सबसे बड़े ताज्जुब की बात है कि इतना सब हो जाने के बावजूद भी पुलिस का कोई आला अधिकारी अथवा सीओ के द्वारा घटनास्थल पर नही पहुचें। इससे कहीं ना कहीं पुलिस टीम का मनोबल भी टूटेगा।

Related posts

बिक्रमगंज में सामुदायिक किचेन के तहत एएसडीएम ने भोजन किया वितरण

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 पर हुए उप चुनाव का मतगणना शनिवार को प्रखंड मनरेगा भवन में हुई

ETV News 24

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएपी कालाबाजारी का मुद्दा छाया रहा

ETV News 24

Leave a Comment