ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

273 लोगों का हुआ कोरोना जांच

बिक्रमगंज (रोहतास)। संझौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने शनिवार को सुबह 11बजे संझौली मुख्य बाजार बस स्टैंड के समीप शिविर लगाकर दुकानदार सहित आने जाने वाले यात्रियों , स्थानीय लोगों का कोरोना जांच किया। कोरोना जांच करने के दौरान लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई । लोग एक दूसरे को पीछे छोड़ पक्ति में आगे आकर कोरोना जांच के लिए अपनी उत्सुकता दिखाते रहें । पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि संझौली बस स्टैंड के समीप शिविर लगाकर 273 लोगों का कोरोना जांच किया गया। खुशी की बात यह है कि एक भी व्यक्ति जांच के दौरान पॉजिटिव नहीं मिला । यह जांच शिविर साबित करने के लिए काफी है कि लोग अपनी सुरक्षा पर स्वयं ध्यान देने लगे हैं । अगर इसी तरह से लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करते रहे तो निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। स्वास्थ्य कर्मी में एनएम रीता कुमारी , गीता कुमारी , सीमा कुमारी , सागर कुमार अन्य कर्मी शामिल थे।

Related posts

मोबाइल चोरी करने वाले पति पत्नी लोहागीर पंचायत से रंगे हाथ धाराएं

ETV News 24

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्दोष

ETV News 24

शराब तस्करी में अपर जिला जज ने की सुनवाई

ETV News 24

Leave a Comment