ETV News 24
बिहारभोजपुर

जाम से आम व खास परेशान किंतु अभी तक नहीं निकला इसका समाधान

आरा / शहर के आयरन देवी मंदिर से लेकर टमटम पड़ाव तक एवं गोला रोड से रूपम सिनेमा महावीरटोला आम जनों के लिए समस्या एक दिनचर्या के रुटीन में शामिल हो गया है अक्सर यह देखा जाता है कि बड़े व्यापारी मंडियों में बिना समय निर्धारित किए माल गाड़ी लगा कर गाड़ी खालीकरवाते हैं जिससे रोड पर जाम लग जाता है जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है यहां तक की रोज-रोज जाम में फंसे लोग भला बुरा एक दूसरे को कहते हैं किंतु इससे समाधान नहीं हो पाता है प्रशासन अपना कार्य निर्वहन करने में अक्षम है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है यहां तक की कभी कबार यदि किसी व्यक्ति का इमरजेंसी हो तो तड़प तड़प कर जान चला जाता है यह समस्या आज से नहीं पिछले कई सालों से लगातार देखा जा रहा है सूत्र बताते हैं कि प्रशासन पैसा लेकर बड़े व्यापारियों का माल खाली करवाते है आगे देखना है कि जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन क्या तरकीब अपना रही है जिससे आम लोगों को आने जाने में सहूलियत हो सके

Related posts

किशोरी से मनचले ने छेड़खानी की, विरोध पर भाई को पीटा

ETV News 24

उत्साह के साथ मनाया एन सी सी दिवस

ETV News 24

तीन महीने बाद अपने मंत्रियों से रूबरू होंगे नीतीश कुमार, कोरोनाकाल में बिहार कैबिनेट की पहली खुली बैठक

ETV News 24

Leave a Comment