ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

उप प्रमुख की सक्रियता के बाद बदला गया 5 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

अड़तालीस घंटे में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने का मिला आश्वासन।
गत लगभग एक सप्ताह से लचर बनी संझौली प्रखंड की विद्युत व्यवस्था को अगले 48 घंटे में सुचारू करने का आश्वासन विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा दिया गया है। आम लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद संझौली प्रखंड की प्रमुख डा मधु उपाध्याय ने इस मामले को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों तक संज्ञान में पहुंचाया। डा मधु ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण से हुई वार्ता के आधार पर यह आश्वासन दिया गया कि अगले 48 घंटे में जले पावर ट्रांसफार्मर को चालू कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस बीच रविवार को विद्युत उपकेंद्र संझौली में गत लगभग एक सप्ताह से जले पावर ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। डा मधु ने बताया कि संझौली प्रखंड में लगातार बढ़ रहे विद्युत आपूर्ति की मांग को देखते हुए 5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाकर 10 एमवीए करने से संबंधित पत्र विद्युत अधीक्षण अभियंता को प्रेषित किया गया है। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के विद्युत आपूर्ति की समीक्षा भी की जाएगी तथा इसका प्रतिवेदन जिले को समर्पित किया जाएगा।

Related posts

पंचायत स्तरीय जनता दल यूनाइटेड कि बैठक

ETV News 24

अहले सुबह एक व्यक्ति का तैरता हुआ लाश बेदा नहर से हुआ बरामद

ETV News 24

कल्याणपुर:राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 30 प्रवाषि को प्रक्षिशित किया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment