ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर:राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 30 प्रवाषि को प्रक्षिशित किया जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर:राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अंतर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा अन्नपूर्णा विद्या मंदिर, कल्याणपुर में 30 प्रवासी एवं जरूरतमंद अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। डीडीएम श्री विष्णु ने प्रशिक्षणार्थी से रू-ब-रू होते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपलोग लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना एक बेहतर व्यक्तित्व विकसित करें जिससे आपकी पहुंच बढ़ेगी और काम का दायरा भी बढ़ेगा। प्रशिक्षणार्थी विश्व रंजन कुमार, विवेक कुमार, जितेन्द्र झा, पप्पु पंडित, बूटन पंडित, विपिन कुमार, कमलेश राय, विपिन कुमार, विनोद कुमार शर्मा आदि ने बताया कि हमलोग मोटर से टंकी में पानी पहुंचाना तथा टंकी से पानी निचे उतारना, नल लगाना, हिंदी तथा इंग्लिश सीट का फिटिंग करना, पाईप वायरिंग करना, शौचालय की चैन, स्नानघर में कनेक्शन करना, सावर लगाना आदि सीख गये हैं। कमलेश राय ने कहा कि इस कोरोना काल में नाबार्ड एवं औसेफा हमलोगों के लिए वरदान साबित हुई है। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार, ट्रेनर राम कुमार ठाकुर आदि थे।

Related posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बच्चे की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

ETV News 24

मौसम के बदलते रंग के साथ कहीं खतरनाक न हो जाए कोरोना

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत सिमरी गोपाल में 32 घर जले एक पशु जले

ETV News 24

Leave a Comment