ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सड़क जाम कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प

दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी और चले ईंट-पत्थर , दर्जन भर जख्मी

गोली लगने से दो पुलिस कर्मी जख्मी, उनके पैर में लगी है गोली

बिक्रमगंज शहर संवाददाता राजू रंजन दुबे

रोहतास जिला के बिक्रमगंज में मामुली पैसों के लेन देन को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत के बाद शहर में परिजनों द्वारा थाना के सामने सड़क जाम करने से रोकने गई पुलिस के साथ झड़प हो गई । दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई और जमकर ईंट-पत्थर चले । जिसमें तीन महिला सहित दर्जनभर लोग जख्मी हो गये । दो पुलिस गोली लगने से और दो पुलिस ईंट पत्थर से जख्मी हो गये है । घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राज कुमार घटना स्थल पर पहुंच माईकिंग कर लोगों को समझाने का प्रयास किया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के वार्ड संख्या 25 गुलजारबाग में शुक्रवार की शाम पैसे के मामुली विवाद में हुई मार पीट में इलियास मियां के 22 वर्षीय मो. राशिद आलम नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक आरोपी मो.राजन को गिरफ्तार कर ली। शनिवार की सुबह जैसे ही पोस्टमार्टम कर युवक का शव आया, युवक के परिजन और कुछ ग्रामीण शव को रख थाना के सामने सड़क जाम कर दिया । इसे देख थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर लोगों को सड़क जाम करने से मना करते हुए सभी को वहां से खदेड़ने लगे । इसी बीच दोनों ओर से झड़प हो गई । दोनों पक्षों से लगभग आधे घंटे तक जमकर ईंट-पत्थर चले। चार-पांच राउंड हवा में फायरिंग भी किया गया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। इस घटना में मृतक की मां फरीदा खातून, बहन रिशालत खातून, नगरिस खातून, पुलिस कर्मी भुनेश्वर सिंह, उपेंद्र चौधरी सहित कई ईंट-पत्थर से जख्मी हुए है। जबकि एसआई शत्रुघन सिंह, कुसुम कुमार केशरी को गोली लगी है। सभी जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। एसडीपीओ राज कुमार ने इस संबंध में बताया कि घटना में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रात में गिरफ्तार कर ली थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की योजना थी। इसी बीच कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने सड़क जाम के नाम पर उपद्रव किया है। सभी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी

Related posts

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीरियड या मासिक के प्रति लापरवाही आज भी दूर दराज इलाकों में व्याप्त है

ETV News 24

संविदा के आधार पर नियोजित सेवानिवृत कर्मी के संविदा विस्तार हेतु *जिला चयन समिति* *की समीक्षा बैठक Dm ने की

ETV News 24

कल्याणपुर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

ETV News 24

Leave a Comment