ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला में लॉक डाउन लगते ही वार्ड 11 के पार्षद ने अपने क्षेत्र का सघन सेनिताइजेशन का काम किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 11 में 5 मई को सघन सेनिताइजेशन का कार्य किया गया ताकि भीषण महामारी में लोगो को सुरक्षित रखा जा सके।
वार्ड पार्षद रूबी कुमारी एवँ उनके पति समाजसेवी घुंचुन यादव ने वार्ड नं 11स्थित काशीपुर एरिया में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन अभियान चलाया है!पार्षद रूबी कुमारी ने बताया कि वार्ड नं 11के हर घर हर गली हर चौक को सेनेटाइजेशन किया जाएगा!
रूबी कुमारी और उनके पति समाज सेवी घुंचुन यादव जबसे कोरोना महामारी की सुरुवात हुई तब से ही अपने क्षेत्रों को लगातार सेनिताइज करने के काम किया जाता है जस क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी प्रसंचित है और अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है।समाजसेवी अपने क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सेनिताइज करने का के बार काम कर चुके है और इस बार भी उन्होंने बताया है 12 पत्थर क्षेत्र के वार्ड पार्षद बीमार है काफी दिनों से इस मुद्दे पर शहर एक पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद के पहल पर शहर के समाज सेवी मृदु भाषी और क्षेत्र में लगातार लोगो की समस्या को सुनते और समाधान करने वाले राहुल कुमार ने 12 पत्थर में सेनिताइज का काम करवाये।
उसमे काफी संक्रमित लोग वहां भी बहुत जल्द सेनिताइज करेंगे।

Related posts

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही कर अंग्रेजी शराब किया बरामद, कारोबारी मौके से भागने में रहा कामयाब

ETV News 24

लूटे गए ट्रक मामले में मिले अहम सुराग

ETV News 24

बाल सुरक्षा और संरक्षण के लिए खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment