ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

राशन वितरण में धांधली पर हुआ हंगामा

करगहर

खड़ारी पंचायत के सोनबरसा गांव में जविप्र के दुकानदार ने शनिवार को दो महीने के राशन के लिए उपभोक्ताओं से दो बार अंगूठे का निशान लिया, लेकिन राशन महज एक माह का देने लगा। इसे लेकर आक्रोशित लाभार्थियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। लाभार्थी नथुनी राम, मुखिया राम, धर्मेंद्र सिंह ,मीरा देवी, सुदर्शन राम, गीता देवी, हनुमान राम ,छेदी मियां, इंद्रजीत सिंह, जवाहर राम आदि ने बताया कि पानापुर के लाभार्थियों का राशन छह किलोमीटर दूर सोनबरसा गांव में मिलता है। जहां कार्ड धारियों को आने जाने में एक दिन का समय लग जाता है। जब वे लोग राशन लेने पहुंचे तो डीलर सुदर्शन राम द्वारा फरवरी मार्च का महीने के राशन आवंटन के लिए दो बार अंगूठा का निशान लिया गया, लेकिन मात्र एक महीने का राशन दिया गया। इसके अलावा प्रति यूनिट एक किलो राशन काटकर तीन गेहूं और चार किलो चावल का पैसा लिया गया। जब हमने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। तब हमलोग राशन छोड़कर प्रखंड कार्यालय आ गए। लाभार्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है, जिसमें डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में बीडीओ सौरभ आलोक ने बताया कि जांच करके डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर शहर के मगरदही स्थित अखिलेश राय स्मारक पर राजद नेता व पूर्व मुखिया अखिलेश राय तथा रामउदेश राय की पुण्य-तिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई

ETV News 24

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को जवरदस्ती इन्दिरा आवास सहायक द्वारा लेने आरोप-पीडित लाभार्थियों ने बीडीओ धनरूआ को लगाया गुहार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत साबरमति एक्सप्रेस में 42 हजार के शराब के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment