ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बालू घाट पर वर्चस्व को ले तैयार हो रही हिंसक संघर्ष की पृष्टभूमि

रमेश कुमार पाण्डेय
सासाराम।जिलें के तिलौथू थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी बालू घाट पर वर्चस्व को ले हिंसक संघर्ष की संभावना बनती दिख रही है।सूत्रों के अनुसार बालू की मोटी कमाई के चक्कर में मीरसराय, जरहा बूढ़ी माई बालू घाट में दो गुटों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। घाट पर वर्चस्व को लेकर दोनों गुट अबतक कई बार आमने सामने भी आ चुके हैं।बालू लदे वाहनों को रोक दिया जा रहा है। सूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से उपजे तनाव को दूर करने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह तनाव कभी भी खूनी संघर्ष का रुप ले सकता है। हालांकि स्थानीय पुलिस लगातार इन बालू घाटों का जायजा ले रही है, साथ ही दोनों गुटों से बातचीत भी कर रही है, परंतु अबतक का यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू निकाशी को लेकर पूर्व में मीरसराय व बूढ़ी माई बालू घाट एक स्थानीय सफेदपोश नेता के जिम्मे है। इधर कुछ दिनों से घाट का माहौल बदल गया तथा वर्चस्व की लड़ाई प्रारंभ हो गई है। इसी बीच एक पक्ष द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर झगड़ा होने की संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन रास्ता बनाकर बालू उठाव करने का प्रयास किया जा रहा है, इस जमीन से होकर हम वाहनों को कतई आने-जाने नहीं देंगे।तिलौथू व आसपास के कुछ युवक भी अप्रत्यक्ष रूप से बालू घाट के हिस्सेदार बन गए हैं।चालान महज औपचारिकता सी बनी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले पर कड़ी नजर रखी हुई है।

Related posts

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि मनाई गई पुण्यतिथि

ETV News 24

ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने के वोट करें- बंदना कुमारी

ETV News 24

लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की कड़ी चौकसी,पुलिस ने संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment