ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

इंद्रपुरी बराज में डूबे चार युवको का शव बरामद

दावथ (रोहतास)
रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी बराज के निकट सोन नदी में डूबने से चार 4 लोगों की मौत होने की सूचना है। थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोवाथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से युवक इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए थे ।घूमने के क्रम में स्नान करने लगे। स्नान करते समय नदी किनारे लगे पत्थर पर से पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। गोताखोरों के माध्यम से शव की खोजबीन कर बुधवार को चारों शवो को बरामद किया गया। डूबे हुए लोगों में नगर पंचायत निवासी सलीम कुरेशी का पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी( उम्र 15 वर्ष )अब्बास इदरीसी का पुत्र ओसामा इदरीसी ( उम्र 18 वर्ष )लालबाबू इदरीसी का पुत्र प्रिंस उर्फ राजा बाबू ,और इरशाद इदरीसी का पुत्र सल्लू इदरीसी ( 15 वर्ष )की डूबने की सूचना है ।जिसकी गोताखोरों के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद शवो की खोजबीन की गई ।घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि घूमते घूमते बराज के निचले हिस्से में जहां पानी जमा होता है ।सभी लोग स्नान कर रहे थे और पत्थर पर पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए।काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं सके और डूब गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने को दी गई। तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर थाना इनके साथ आए अन्य मित्रो के सहयोग से डूबे स्थल पर खोजबीन देर शाम तक की गई। वही परिजनों का कहना है कि गांव के अन्य नौजवानों के साथ सभी लोग सासाराम स्थित चंदन शहीद के पास मेला में घूमने आए थे। घूमने के बाद बराज घूमने चले आए थे। जहां इस तरह की घटना हुई है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष के साथ अंचलाधिकारी डिहरी अनामिका कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक विनय कुमार समेत कई लोग पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी घटना स्थल पहुच गए।घटना की खबर मिलते ही नगर पंचायत कोआथ में हाहाकार मचा गया। घर के बाहर सैकड़ों लोगों जुट कर तरह-तरह के कयाश लगाने लगे। चारों युवक चंदन शहीद पहाड़ी पीर बाबा के मेला में गए थे। वहां से पांच युवकों ने इन्द्रपुरी बराज घूमने चले गए। जहां शहनवाज कुरैशी उम्र 15 वर्ष, पिता सकील कुरैशी, राजाबाबू उम्र 16 वर्ष पिता लालबाबू इदरीसी, ओसामा इदरीसी उम्र 17 वर्ष पिता अब्बाज इदरीसी, शलबु इदरीसी, उम्र 17 वर्ष पिता इकसाद इदरीसी,सभी चार युवक नहाने के उद्देश्य से सोन नदी में चले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहाने के क्रम, में पानी के अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गए।इंद्रपुरी बराज में डूबे नगर पंचायत कोआथ के चारों युवकों का शव बुधवार को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों के सहयोग से बरामद कर लिए जाने की खबर है।जिसे पुलिस कार्यवाही पूरी होने के बाद चारों शव अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम ले जाया जाएगा।उसके बाद परिजनों को शव सौपा जाएगा ।

Related posts

पटवन के विवाद को लेकर , दो जख्मी

ETV News 24

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर किए जा रहे तैयारियों का जिलाधिकारी, योगेंद्र सिंह ने स्थल का किया निरीक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना अध्यक्ष हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment