ETV News 24
बिहारमधुबनी

बरही पंचायत में जीविका दीदियों ने बिहार दिवस पर निकाला प्रभात फेरी

बादल हुसैन
जयनगर,मधुबनी, बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के बरही गांव में खूशी जीवीका के द्वारा 109 वे बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। और जीविका दीदियों के बीच संदेश पत्र वितरण किया।बिहार दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के शुभकामना संदेश का संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जीविका दीदियों के बीच संदेश पत्र वितरण किया गया।, जीविका अनुपम कुमारी के द्वारा बताया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र प्राप्त कर जीविका दीदियों मे काफी उत्साह देखने को मिला। समुह के दीदियों ने संदेश पत्र को पढा और माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को अन्य महिलाओं के बीच बताया। बिहार दिवस के अवसर पर जीविका दीदी द्वारा अपने-अपने पंचायत के गांवों में संगोष्ठी एवं जागरूकता प्रभात फेरी निकाला गया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश की जानकारी दी गयी। महिलाएं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश से काफी प्रोत्साहित है। जीविका श्रीमती सोनिता देवी ने बताया कि सरकार द्वारा बिहार में हम सभी के लिए काफी कार्य किया गया। शराब बंदी और जीविका के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार मिला है, जिससे हम महिलाओं को समाज में सम्मान मिला है तथा इस रोजगार से हमारे घरों को चलाने में भी सहुलियत हुआ है, जिसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का है, जिन्होंने हमपर विश्वास कर हमें आगे बढ़ने का अवसर दिया।

Related posts

अपने बेहतर कार्यो के लिए करुणा कुमारी जिलाधिकारी से हो चुकी हैं सम्मानित

ETV News 24

टेंपो बोलेरो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पकड़ी डीह, के 2 मृतक का शव पहुंचते ही वार्ड 7 में चिक्कार परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल 15 जख्मी दो की हालत चिंताजनक इलाज रत

ETV News 24

मोटर व्हीकल नियमों में हुए बदलाव के विरुद्ध चालकों ने प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

ETV News 24

Leave a Comment