ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नीतीश सरकार की नल जल योजना बना लूट का अड्डा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के उजियारपुर के चैता दक्षिनि के वार्ड 5,6,औऱ 10 में नल जल काफी बुरा हाल दिखा।यहाँ तक कि सभी वार्डो में देखनो को मिला कि आधा अधूरा काम किया हुआ कहि पानी चल रहा है तो कही लोग पानी के लिए तरस रहे है।इस बिषण गर्मी में जनता पानी के बगैर कैसे रहेगी ।मुखिया जी का लगता है ये सिर्फ चुनावी जुमला ही था।चुनाव जीतने के बाद किसे किस चीज की जरूरत है उन्हें कोई परवाह नही ।इसमें गरीबो का शोषण होता हैं ।जब चुनाव का समय आता हैं तो यही गरीब जनता उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।फिर भी मुखिया जी को कोई ध्यान नही है सिर्फ चुनाव जीतने से मतलब है।वही देखा गया कि मुखिया मीना देवी के तरफ से नल जल योजना आधा अधूरा है इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है।अब जनता भी जान गई है कि जो लायक हो उसी को मुखिया बनाया जाए।
बाइट:-ग्रामीण।

Related posts

बैरीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीषछण

ETV News 24

जीविका समूह के सहयोग से गांवों में दिया गया कोरोना का टीका

ETV News 24

कल्याणपुर पूसा सड़क के मधुरापुर तारा चौक से आगे गंगा डेयरी के समीप आक्रोशित लोगों ने विश्वनाथ ठाकुर के पुत्र 23 वर्षीय अरविंद कुमार की मौत को लेकर सड़क यातायात बाधित किया

ETV News 24

Leave a Comment