ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोविड वैक्सिनेशन में 90 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण पडा

सासाराम

रोहतास पीएचसी दिनारा में शनिवार को 90वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार एवं बीसीएम विरमनी सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम तक 90 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पीएचसी दिनारा में कोविड 19 के टीका लेने के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैनकार्ड या उसकी _फोटोकॉपी_ साथ लेकर आऐं।
भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आऐं।
अपना मोबाइल नंबर याद रखें या आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लिख लें।
किसी बिमारी का इलाज चल रहा है तो, डॉक्टर की पर्ची और दवाओं के नाम लिख कर ले आऐं।
टीकाकरण में कम से कम एक घंटा लगता है।
अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एतिहातन अपने साथ किसी युवा को लेकर आऐं, तो बेहतर रहेगा।
आधी बांह की कमीज, टीशर्ट, कुर्ता या बुशर्ट पहन कर आने से सुविधा रहेगी।
अपनी पानी की बोतल साथ लेकर आयें।

ध्यान रखें टीकाकरण 💉एक बहुत ही साधारण सी प्रक्रिया है, इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस टीकाकरण के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है

Related posts

दूल्हा दुल्हन द्वारा वृक्षारोपण कर की गई नई परंपरा की शुरुआत

ETV News 24

सम्राट अशोक और गौतम बुद्ध के सपनों का बिहार बनाएंगे:-पप्पू यादव

ETV News 24

सैंटरो कार के साथ 174 लीटर विदेशी शराब बरामद तीन गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment