ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भूख-हड़ताल के पांचवें दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बकाया राशन वितरण कराने की गारंटी के साथ ही भूख-हड़ताल समाप्त
भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम और माले कार्यकर्ता बिनोद राम के द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,बीएओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी से हुए वार्ता को आधार मानकर समझौता किए गए बिन्दु पर तत्काल पहलकदमी लेने के साथ ही भूख-हड़ताल समाप्त करा दिया गया है। डीलरों से एक महीने का राशन वितरण कराने हेतु पत्र एमओ ने लिखित रूप में दिया । साथ ही सरकारी दर से राशन वितरण कराने और उपभोक्ता को रसीद देने की कड़ी चेतावनी डीलरों को दिया गया है । नल-जल योजना के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूरा कराने की पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को दिया है नहीं तो वार्ड कार्यान्वयन समिति के विरुद्ध कारवाई करने का भरोसा दिलाया गया है। आवास सहायक को बर्खास्त करने हेतु घुस लिए जाने की लिखित शिकायत पीड़ित परिवार से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी से बर्खास्त करने की अनुशंसा का आश्वाशन दिया गया है । विदित हो कि अनशनकारियों की हालत पांचवें दिन बिगड़ने लगी थी दोनों माले कार्यकर्ताओं को स्लाईन चढ़ाया गया था । मौके पर माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ,फूलेन्द्र प्रसाद सिंह,रामबहादुर सहनी, खुर्शीद खैर, सचिदानंद सिंह,मो० कमालुद्दीन, रामविलास सहनी, रघुनाथ राय, कमलेश राय,मो० अलाउद्दीन, नवीन प्रसाद सिंह, मो० सितारे, वीणा देवी,वीभा देवी,बेचनी देवी, रत्नमाला देवी सोनी देवी , सुरेन्द्र महतो, रामकली देवी,मुराल देवी आशा देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related posts

संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषिकेश साहिल को सीबीएसई बोर्ड ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया

ETV News 24

प्रवासी मजदूरों के रोजगार गुजारा भत्ता एवं राशन की मांग

ETV News 24

जेई टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment