ETV News 24
औरंगाबादबिहार

खजुरी पांडू अंतर्गत ग्राम बेला में धूमधाम से मनाया गया रविदास जयंती तथा दुगोल कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो चीफ औरंगाबाद मनीष राज सिंघम
(नवीनगर):-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के खजुरी पांडू पंचायत अंतर्गत ग्राम बेला में रविदास जयंती धूमधाम से मनाया गया तथा रात्रि में दुगोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले से उदल यादव व्यास बनाम झारखंड के पलामू जिले से वीरेंद्र बेदर्दी व्यास के बीच दुगोला का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी मंच संचालक समाजसेवी सरोज प्रजापति द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पार्षद हरिराम, पूर्व मुखिया करेश पासवान,पंचायत समिति सदस्य प्रमोद राम(मूंगिया), समाजसेवी बसंत मेहता जी,अजय राजवंशी जी, भावी मुखिया प्रत्याशी मुन्ना गुप्ता जी खजुरी पाण्डु,जुगल पासवान पूर्व पंचायत समिति खजुरी पांडू,रामआशीष व्यास जी, संतोष सांवरिया व्यास जी, कृष्णा राजवंशी जी उपस्थित थे। वक़्ता सुरेश भारती ने बताया कि संत रविदास जी वे पूरी लगन तथा परिश्रम से अपना कार्य करते थे। संत रविदास बचपन से ही परोपकारी और दयालु स्वभाव के थे। दूसरों की सहायता करना उन्हें बहुत अच्छा लगता था। खास कर साधु-संतों की सेवा और प्रभु स्मरण में वे विशेष ध्यान लगाते थे।
संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया। सही मायनों में देखा जाए तो मानवतावादी मूल्यों की नींव संत रविदास ने रखी। वे समाज में फैली जातिगत ऊंच-नीच के धुर विरोधी थे और कहते थे कि सभी एक ईश्वर की संतान हैं जन्म से कोई भी जात लेकर पैदा नहीं होता। इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो। संत शिरोमणि रविदास जयंती का मुख्य कार्यकर्ता सत्येंद्र राम, दीनानाथ राम, परीखा राम,विगन राम, विनय राम, अरुण राम,कलिंदर राम,ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका रहा।

Related posts

भाजपा और रालोजपा कार्यकर्ताओं ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित किया

ETV News 24

गांव के बाहर पेड़ से लटक कर युवक ने दी जान

ETV News 24

भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का एक दिवसीय बैठक आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment