ETV News 24
बिहारमधुबनी

बरही गांव में राम जानकी मंदिर का निर्माण कार्य चोडों पर

बादल हुसैन
मधुबनी,जयनगर प्रखंड के बरही पंचायत में घनी आवादी वाले गांव में राम जानकी मंलिर नहीं रहने के कारण ग्रामीणो को पूजा पाठ में काफी परेशानी होती थी,ग्रामीण दूर के गांव में जाकर पूजा पाठ करते थे।ग्रामीणो की इस परेशानी को देखते हुए कुछ समाजिक कार्यक्रताओ ने पूर्व मे गांव में राधा ,कृष्ण मंदिर का निर्माण का कार्य शुरु किया था।जो पूर्व से अधुरा पडा था,आप को बतादे रविवार को ग्रामीणो के सहयोग से बरही पंचायत के नहर पुल चौक पर राम जानकी मंदिर का ढलाई का काम पूरा कर लिया।मंदिर के अध्यक्ष समाज सेवी जामुन चौधरी,एवं समाजिक कार्यक्रता गंगा प्रसाद चौधरी,ने बताया की मंदिर निर्माण कार्य में विलम हुई है।लेकिन अब इस कार्य को जल्द पुरी कर ली जाएगी।उन्हो ने बताया की इस मंदिर निर्माण कार्य में काफी बजट लगी है,जो ग्रामीणो के सहयोग से चल रही है।इस के लिए मै पंचायत वासियो का शुकक्रगुजार हु।वही गावं में मंदिर के निर्माण से काफी हर्ष का माहौल है।ग्रामीणो ने उपरोक्त लोगों। को गांव में मंंदिर के निर्माण में। भागीदारी निभाने के लिए कोटी कोटी धन्यवाद दिया।इस अवसर पर चन्द मोहन लाल पासवान,सोने लाल महंथ,राजदेव बैदा,बेचन दफेदार,सुधिर चौधरी,पवन,सतनाम सदाय,कपील देव ग्रुमैता,ओपीन्द्र मिश्र,भंडारी,समेत अन्य धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

संझौली में गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

ETV News 24

कोरोना में अच्छे कार्य के लिए किया गया सम्मानित

ETV News 24

भेलवा दियारा में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment