ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित—- जेल सुपरिटेंडेंट

संवाददाता राजू रंजन

बिक्रमगंज स्थानीय शहर बिक्रमगंज उपकारा के जेल सुपरिटेंडेंट सहित जेल कर्मियों को फर्स्ट खुराक एवं अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 वैक्सीन का दूसरा खुराक दिया गया । अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपकारा बिक्रमगंज के जेल सुपरीटेंडेंट शंभू कुमार दास ,चंदन कुमार , कुंती कुमारी ,संगीता कुमारी , प्रीतम कुमारी , देवनंदन रजक , अविनाश कुमार , मिंटू राम , किरण कुमारी , ज्योति कुमारी सहित 27 जेल कर्मियों एवं अनुमंडलीय अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ लीना , स्वास्थ्य कर्मी लैला खातून , मीनू कुमारी , किरण शर्मा , मीनू कुमारी , उज्जवल कुमार अकाउंटेंट , आशुतोष कुमार धीरज सहित 28 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया । उपकारा बिक्रमगंज के जेल सुपरिटेंडेंट श्री दास ने कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 का वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है । इसकी जानकारी बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने दी । उपाधीक्षक ने बताया कि उपकारा बिक्रमगंज एवं एसडीएच में कुल मिलाकर 55 कर्मियों को कोविड -19 का वैक्सीन दिया गया

Related posts

मनोज श्रीवास्तव का आईडीयलिजम अतुलनीय: श्री आर के सिंह, कैबिनेट मंत्री, पॉवर और न्यू रिन्यूएबल एनर्जी, भारत सरकार

ETV News 24

मनोहरपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

ETV News 24

जीविका प्रशिक्षण केंद्र में कर्मी को पीटा

ETV News 24

Leave a Comment