ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

स्वरोजगार के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

कौशल हमारी पहचान है : बीपीएम रंजना

संवाददाता राजू रंजन

बिक्रमगंज रोहतास रोजगार , स्वरोजगार, रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण हेतु मोबाइल एप्स के माध्यम से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जिला परियोजना समन्वयक इकाई संझौली ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत निःशुल्क सीखें । नौकरी करें । उसके लिए शुक्रवार को सुबह जीविका कार्यालय से कौशल रथ को लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया । कौशल रथ को बीडीओ कुमुद रंजन व जीविका बीपीएम साक्षी रंजना ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उक्त अवसर पर बीपीएम रंजना ने बताया कि कौशल रथ के द्वारा ” हमारी कौशल .. हमारी पहचान है” नारों के साथ कौशल रथ के अलावे कौशल पंजी व कौशल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा । इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए दीवाल पेंटिंग के माध्यम से जीविका दीदी अनोखी पहल को लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूक करेंगी । जिसमें लोगों को उनके मनपसंद ट्रेड चुनकर दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट भवन निर्माण, आटोमोटिव रिपेयरिंग, सिक्योरिटी सर्विसेज, कंप्यूटर इलेक्ट्रिकल इत्यादि पात्रता , ग्रामीण गरीब युवक-युवतियां जो कि बीपीएल या जीवीका स्वयं सहायता समूह परिवारों से हो या जिन्हें मनरेगा के तहत एक वर्ष में कम से कम 35 दिनों का काम प्राप्त हो । अनुसूचित जाति, जनजाति व महिलाओं को इस प्रशिक्षण में प्राथमिकता दिया जाएगा । कौशल रथ रवाना करने के समय सीएलएफ अध्यक्ष कुमारी लता देवी, अकाउंटेंट राकेश रंजन, सीसी राघवेंद्र प्रसाद जोशी, ऋषिकेश कुमार एलएचएस देवेंद्र प्रसाद , एमआइएस रुद्रनारायण, डीईओ ज्योति कुमारी, ओबी संजय प्रसाद, सीएफ लीलावती देवी, आरती देवी, कुमारी मधुबाला , प्रज्ञा सिन्हा, अमित कुमार, राकेश कुमार इत्यादि कई जीविका दीदी उपस्थित थी

Related posts

प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती किया

ETV News 24

किशोरावस्था में बेहतर पोषण से स्वस्थ समाज होगा निर्मित

ETV News 24

मालबाबू सहनी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment