ETV News 24
बिहारसुपौल

ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे JBC,मशीनों से किया जा रहा गढ्ढा

दुर्घटना को दे रहा दावत

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत परसागढी पंचायत के पांडे पट्टी समीप NH, 327,ई सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग की है।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क बनाने के लिए जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा करोड़ों अरबों खर्च किए जाते हैं।
लेकिन ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जाती है।
ठेकेदार अपने फायदे के लिए रुपए घोटाले करने के लिए कर रहे हैं गलत काम।
सड़क किनारे गढ्ढा तो रहता हीं है।लेकिन सड़क किनारे में ब्रेकेटिंग देने के लिए अलग मिट्टी लाकर देने के बजाय सड़क किनारे पूर्व से बने गढ्ढे से JBC, मशीनों द्वारा और भी गढ्ढे किए जा रहे हैं।
जो दुर्घटना को खुली चुनौती दे रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में हो रहे भाड़ी गलती के लिए ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करती है।
या मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।
जबकि आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।
सरकार हो रही सड़क दुर्घटना मौत पर अंकुश लगाने के लिए बराबर विचार विमर्श करती रहती है।

Related posts

आज भी आत्मनिर्भर नहीं बन पा रही है महिलाएं

ETV News 24

वेक्सीन लगवाने पर मिलेंगे 5000 – सुनील कुमार

ETV News 24

बुनियादी साक्षरता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ETV News 24

Leave a Comment